
अनुकृति एक ऐसा कविता संग्रह है जो पाठक को शुरुआत से अंत तक बांधे रखता है। यह पुस्तक शब्दों का एक सुंदर गुलदस्ता है, जिसमें हर कविता किसी गुलाब की पंखुड़ी-सी सजीव और सुगंधित लगती है। बेहद संजीदगी से हर भाव को शब्दों में पिरोया है — मानो हर कविता एक माला का मोती हो। इस संग्रह में जीवन के हर रंग मौजूद हैं — प्रेम, विरह, बचपन की मासूमियत, दोस्ती की गर्माहट और बीते लम्हों की कसक। पारंपरिक शैली के साथ आधुनिक सोच का सुंदर समावेश इसे एक खास पहचान देता है। अनुकृति की सबसे बड़ी खूबी इसकी सहजता और भावनात्मक जुड़ाव है। जब आप इन कविताओं को पढ़ते हैं, तो ऐसा महसूस होता है जैसे ये अनुभव आपके अपने जीवन से जुड़े हुए हैं। यही आत्मीयता इस संग्रह को बेहद खास बनाती है। यह पुस्तक सिर्फ पढ़ने के लिए नहीं, महसूस करने के लिए है। अगर आप कविता प्रेमी हैं या जीवन के छोटे-छोटे पलों में भाव तलाशते हैं, तो अनुकृति आपके लिए एक अवश्य पढ़ी जाने वाली पुस्तक है। @dr.pankaj_mittal
This post was published on 08th August, 2025 by Khyati on her Instagram handle "@bookish.fame (Khyati | Book Blogger)". Khyati has total 30.4K followers on Instagram and has a total of 1.3K post. Khyati receives an average engagement rate of 0.52% per post on Instagram. This post has received 25 comments which are greater than the average comments that Khyati gets. Overall the engagement rate for this post was lower than the average for the profile.