
उपहास से सम्मान तक का सफर | चार दौर जो हर सफल इंसान को झेलने पड़ते हैं हर वो इंसान जिसने ज़िंदगी में कुछ बड़ा करने की ठानी है — उसे चार दौर से ज़रूर गुजरना पड़ता है। पहला – उपहास (Mockery): जब लोग आपके सपनों पर हंसते हैं। दूसरा – उपेक्षा (Neglect): जब लोग आपको नजरअंदाज करते हैं। तीसरा – तिरस्कार (Insult): जब लोग आपकी मेहनत को नीचा दिखाने लगते हैं। और आख़िरी – दमन (Suppression): जब आप सफल होने लगते हैं, तो दुनिया आपको रोकने की कोशिश करती है। लेकिन जो इन चार दौरों से गुजरता है, वही सम्मान पाता है। तो अगर आप भी अपने सपनों के रास्ते पर हैं — मज़ाक से मत डरिए, उसे अपनी ताकत बनाइए।
This post was published on 10th October, 2025 by Sunil on his Instagram handle "@sunilkeswani12 (Sunil Keswani)". Sunil has total 139.4K followers on Instagram and has a total of 1.0K post.This post has received 1.7K Likes which are lower than the average likes that Sunil gets. Sunil receives an average engagement rate of 2.97% per post on Instagram. This post has received 4 comments which are greater than the average comments that Sunil gets. Overall the engagement rate for this post was lower than the average for the profile.