
जयपुर में जेसीबी के वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। वर्कशॉप समेत आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वर्कशॉप के बगल में डी मार्ट और धराव स्कूल है। कुछ ही दूरी पर तीन पेट्रोल पंप है। सुरक्षा को देखते हुए अजमेर रोड पर एक लेन के वाहनों को रोक दिया गया। घटना के दौरान वर्कशॉप के परिसर में 80 अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। आग लगते ही लोगों ने बाहर भागकर जान बचाई। 12 लोगों को सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू किया। वर्कशॉप में रखा फर्नीचर, टायर्स, डॉक्यूमेंट, 5000 लीटर केमिकल, ग्रीस, तेल, कुछ जेसीबी मशीन और पार्ट्स जलकर राख हो गए। आग इतनी भीषण थी कि 3 किमी दूर से धुएं के गुबार दिख रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की 15 से अधिक गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना सोमवार शाम भांकरोटा थाना क्षेत्र में अजमेर रोड स्थित जेसीबी के वर्कशॉप की है। गौरतलब है कि यहीं पर एलपीजी टैंकर में भीषण ब्लास्ट हुआ था।
This post was published on 29th December, 2025 by Jaipur on his Instagram handle "@jaipurdronie (Jaipur Dronie ~ Ram)". Jaipur has total 443.9K followers on Instagram and has a total of 3.2K post.This post has received 15.9K Likes which are greater than the average likes that Jaipur gets. Jaipur receives an average engagement rate of 1.64% per post on Instagram. This post has received 165 comments which are greater than the average comments that Jaipur gets. Overall the engagement rate for this post was lower than the average for the profile.