
घर पर जब कुछ कार्यक्रम होता है तो घर के लोग तो हर मुमकिन तरीके से अपना 10% दे रहे होते हैं लेकिन हमारे कुछ ख़ास मेहमान ऐसे भी होते हैं जो आपको एहसास ही नहीं होने देते कि वो मेहमान हैं, वो आते ही काम में ऐसे भिड़ जाते हैं कि दूसरों को लगता है कि शायद ये भी घर के लोग ही हैं। @satishray_ भाई भी @thebluntofficial के वही मेहमान हैं जो अब घर के लोगों जैसे हो गए हैं। हम जितने रिसोर्सेस के साथ जिस माहौल में शूट करते हैं, चाहे खेत में कपड़े बदलना हो या रेंडम लोगों को एक्टिंग के लिए मनाना, भाई ने हमेशा यही कहा कि चलो करते हैं, यही वजह है कि उनके साथ ये दी ब्लंट की तीसरी सीरीज है और इससे पहले हम 10 वीडियो साथ कर चुके हैं और आगे भी बहुत सारा काम करना बाकी है, The Grounded Star! बहुत ही शानदार एक्टर और उससे भी शानदार इंसान @imkushalvats को कभी मैं मेहमान मान ही नहीं पाया हम जब भी साथ काम कर रहे होते हैं मैं उसे बड़े भाई के हक़ से कुछ बोलने में जरा भी नहीं झिझकता। हर नए काम के साथ मैं हमेशा कुशल को और बेहतर होता देखता हूँ। तुम बहुत लम्बी रेस के घोड़े हो भाई। @chachachatore से जब भी हम जब भी कोई मदद मांगते हैं हमेशा वो बड़े भाई की तरह मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। और अब उन्होंने साबित कर दिया है कि वो खाने के साथ-साथ एक्टिंग में भी बाप आदमी हैं। @mai_aaramkhor भाई जैसा चिल्ड डायरेक्टर मैंने आज तक नहीं देखा। इनको इतना शांत देखकर दूसरों को टेंशन होने लगती है कि ये इंसान मुसीबत में भी इतना कूल कैसे है? लेकिन जितने कूल अभिषेक सेट पर होते हैं उतने ही कूल तरीके से मुसीबत को भी निपटा देते हैं और यही वजह है कि 'युवा नेता' आज तक का हमारा सबसे स्मूथ शूट रहा। बाकी अपनी टीम की ज्यादा तारीफ मैं क्यों नहीं करता मेरी टीम वाले अच्छे से जानते हैं, लेकिन मैं अब सेट पर काम टेंशन में रह पाता हूँ क्योंकि सेट @akhrot_barfiiii संभाल रहा होता है, @seerofstuff @ayushishukla098 @hershhyyy._ @himanshumalviyafilms @pal0169 Rohit @vyom_verman @uditanshu_sharma @photo_scientist @nehasolanki1609 @gaurav16_ Kashish @sauurabh_24 @sexysindhifriend अपने काम में मास्टर्स और आलराउंडर्स हैं। और अपनी आर्मी लेकर चलने वाले @prabalbhatt16 तुम तो घर के ही आदमी हो यार! सेट के पीछे बहुत सारी मेहनत, बहुत सारी बकचोदी और @blunt_yash @adhir_d @ayushj31 के सहयोग से हमने 'युवा नेता' बनाई है तीनों एपिसोड्स यूट्यूब पर आ चुके हैं देखिये और बताइये आपको कैसा लगा।
This post was published on 24th November, 2023 by Ambar on his Instagram handle "@ambar.verman (Ambar)". Ambar has total 4.0K followers on Instagram and has a total of 310 post.This post has received 336 Likes which are lower than the average likes that Ambar gets. Ambar receives an average engagement rate of 122.31% per post on Instagram. This post has received 14 comments which are lower than the average comments that Ambar gets. Overall the engagement rate for this post was lower than the average for the profile.