
इंजीनियर्स पर इतना सारा कॉन्टेंट पहले से बना हुआ है कि 'Faltu Engineers' बनाने से पहले एक डर सा था कि हम सही करने जा रहे हैं या नहीं। इसे लिखने के लिए काफी कम समय मिला था लेकिन थोड़े खुद के, थोड़े दोस्तों के अनुभवों ने सीमित समय में जो स्क्रिप्ट लिखवाई, पढ़ने वालों के रिएक्शन्स ने उसके ठीक ठाक होने की मुहर लगा दी थी। जैसा कि सीरीज के डायरेक्टर @imskand ने अपने कुछ दिन पहले एक पोस्ट में लिखा था कि पहली बार शायद आप लकी हो सकते हैं लेकिन दूसरी बार अच्छा काम मेहनत से ही मुमकिन होता है। और बात मेहनत की हो तो ब्लंट की टीम उसमें कभी पीछे नहीं रहती। अगर आप कभी हमारे शूट पर आएं तो मिनिट भर के लिए भी डायरेक्टर @imskand को चैन से बैठा हुआ नहीं पाएंगे, DOP @seerofstuff आपको अपने मजबूत कन्धों पर कितनी भी मुश्किल परिस्थिति में भारी कैमरा उठाए हुए मिल जाएंगे, चीफ AD @yogeshumeena अगर एक हफ्ते से भी नहीं सोए होंगे फिर भी उनकी फुर्ती में 1% की कमी देखने नहीं मिलेगी और वो हर एक चीज को एक मास्टर की तरह संभाल रहे होंगे, AD @itspiyush09 की मौजूदगी अपने आप में आपके भीतर एक भरोसा जगा रही होगी कि कुछ भी गड़बड़ हुई तो ये संभाल ही लेगा, एक वॉरियर की तरह छोटी से छोटी चीज का ध्यान रखते हुए प्रोडक्शन हेड और AD @sahilhussain7500 मिल जाएंगे, भूख-प्यास-नींद भूलकर लाइन प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन सुपरवाइजर @kshitij_raj_verman किसी व्यवस्था में लगे होंगे, कहीं आपको एक मुस्कुराते हुए हुए मार्केटिंग हेड @prakhart27 नज़र आ जाएंगे जो सबसे कठिन ब्रांड नामक पहाड़ उठाकर लाए हैं, सेट पर आपको एक बहुत जिम्मेदार लड़की @ayushishukla098 नजर आएगी जो कॉस्ट्यूम के साथ-साथ चुप-चाप 2-3 डिपार्टमेंट्स और संभाल रही होगी। ऐसी टीम के साथ जब आर्ट डायरेक्टर @tanmay.guptaa , सेकंड कैमरामेन @cine_vicky , बहुत मेहनती और प्यारी AD @hershhyyy._ , साथी लोकेंद्र, मोहित, साउंड वाले @ankursarsiya लाइन प्रोडूसर @ronit_the_artist जैसे लोग साथ आ जाएं तब ही 4 दिन में फ़ालतू इंजीनियर जैसी सीरीज का प्रोडक्शन होना मुमकिन होता है। इस सीरीज को आप तक पहुंचाने में दी ब्लंट के 'संजय सिंघानिया' @agrajs16 और आलराउंडर @vyom_verman ने ना जाने कितनी रातों तक जगराता किया है। पहली बार हमें BTS के इतने सुंदर फ़ोटोज़ तोहफ़े में देने के लिए सुपर टैलेंटेड लड़के @ashwin_okhade का बहुत बहुत शुक्रिया। मुझे गर्व है कि इस टीम को मैं अपनी टीम कह सकता हूँ। और आज पहली बार नाम के आगे Er. लिखवाया है जो बढ़िया फ़ीलिंग दे रहा है।
This post was published on 18th June, 2022 by Ambar on his Instagram handle "@ambar.verman (Ambar)". Ambar has total 4.0K followers on Instagram and has a total of 310 post.This post has received 338 Likes which are lower than the average likes that Ambar gets. Ambar receives an average engagement rate of 122.31% per post on Instagram. This post has received 55 comments which are lower than the average comments that Ambar gets. Overall the engagement rate for this post was lower than the average for the profile.