
*READ AT YOUR OWN RISK* शीर्षक: लटकता हुआ हरा कुत्ता कथाकार: खाली पड़ा दिमाग काफी समय पहले की बात है। एक बार शेरू नाम का एक हरा कुत्ता दरबंघा के एक छोटे से जिले में रहा करता था। शेरू के मालिक शेर सिंह को डाक से एक चिट्ठी मिली। इस चिट्ठी में लिखा था कि शेर सिंह की नौकरी सऊदी अरबिया की एक स्टार्टअप में मैनेजर की पोस्ट पर लग गई है और उसे जल्द से जल्द सऊदी अरबिया जाना होगा। यह बात पढ़ कर शेर सिंह काफी खुश हुआ पर उसको इस बात का भी दुख हुआ के अब शेरू का क्या होगा। असल में शेर सिंह बैचलर था और रहता भी मां- बाप से अलग था। अब उसकी समस्या थी कि वह तो सऊदी अरबिया चला जाएगा पर शेरू को कैसे ले कर जाएगा। ऐसे में उसने सोचा कि एक बार अपनी नई कंपनी के सीईओ से बात कर लेता हूं। बाकी सभी स्टार्टअप सीईओ की तरेह शेर सिंह के नए बॉस ने भी एंप्लियेमनेट पर्क्स के नाम पर शेरू को सऊदी लाने की बात मान ली और शेर सिंह के साथ साथ शेरू की फ्लाइट का खर्चा उठाने को भी बोला। इस सब से खुश हो कर शेर सिंह ने अपना और शेरू का सामान पैक किया और सऊदी के लिए रवाना हो गया। शुरू के कुछ दिन सब कुछ शेर सिंह और शेरू के लिए किसी मूवी से कम्म नहीं था। दोनों अपनी इस नई ज़िंदगी से काफी खुश थे। पर धीरे धीरे शेरसिंह अपनी नई नौकरी में व्यस्त होने लगा और शेरू को रॉयल इग्नोर करने लगा। शेर सिंह के वहां काफी नए दोस्त भी बन गए थे और वह अपने इन नए दोस्तों के साथ काफी समय बिताने लगा। यह सब देख कर शेरू काफी अकेला सा पढ़ने लगा और डिप्रेशन की तरफ बढ़ने लगा। आखिर में अपनी इसी डिप्रेशन में आ कर शेरू ने वो कर दिया जो उसे सऊदी जैसे इस्लामिक देश में नहीं करना चाहिए थहा। अपनी इस मानसिक स्तिथि से निबटने के लिए शेरू ने शराब का सहारा ले लिया। पर यह बात आग की गति से पूरे शहर में फ़ैल गई और अगले ही पल पुलिस ने शेरू को पकड़ लिया। अब शेरू के पास बचने का कोई रास्ता नहीं था। नौकरी चले जाने के डर से शेर सिंह ने भी उसका साथ ना दिया। शेर सिंह के बॉस ने भी शेरू की रेसीडेंसी परमिट से अपनी गारंटी हटवा ली। किसी का साथ ना होने की हालत में शेरू के पास अब कोई उपाय नहीं था। पर इससे पहले की वह कुछ करता, कोर्ट ने पुलिस को शेरू को भरे चौराहे पर पेड़ पर लटकाने का आदेश सुना दिया। आज भी रियाध के उस चौराहे पर शेरू उसी पेड़ पर लटका है पर शेर सिंह आज तक उसे लेने नहीं आया।. #hindistories #hindistories #instastories #uselessknowledge #readonlyifyouhavefreetime #instatales #hindiwriting #hindiwritings #bakchodibhizaroorihai #clickedononeplus #shotwithoneplus
This post was published on 04th February, 2020 by Ankur on his Instagram handle "@explorer_ankur (Ankur Sahu)". Ankur has total 1.8K followers on Instagram and has a total of 199 post.This post has received 25 Likes which are lower than the average likes that Ankur gets. Ankur receives an average engagement rate of 3.85% per post on Instagram. This post has received 0 comments which are lower than the average comments that Ankur gets. Overall the engagement rate for this post was lower than the average for the profile. #instatales #readonlyifyouhavefreetime #bakchodibhizaroorihai #shotwithoneplus #clickedononeplus #hindiwritings #hindiwriting #instastories #uselessknowledge #hindistories has been used frequently in this Post.