
मां, मां संवेदना है, भावना है अहसास है मां, मां जीवन के फूलों में खुशबू का वास है। मां, मां मरूथल में नदी या मीठा सा झरना है। मां, मां रोते हुए बच्चों का खुशनुमा पलना है, मां, मां लोरी है, गीत है, प्यारी सी थाप है, मां, मां पूजा की थाली है, मंत्रों का जाप है। मां, मां आंखों का सिसकता हुआ किनारा है, मां, मां गालों पर पप्पी है, ममता की धारा है। मां, मां झुलसते दिलों में कोयल की बोली है, मां, मां मेहंदी है, कुमकुम है, सिंदूर है, रोली है। मां, मां कलम है, दवात है, स्याही है, मां, मां परमात्मा की स्वयं एक गवाही है। मां, मां त्याग है, तपस्या है, सेवा है, मां, मां फूंक से ठंडा किया हुआ कलेवा है। मां, मां अनुष्ठान है, साधना है, जीवन का हवन है, मां, मां जिंदगी के मोहल्ले में आत्मा का भवन है। मां, मां चूड़ी वाले हाथों के मजबूत कंधों का नाम है, मां, मां काशी है, काबा है और चारों धाम है। मां, मां चिंता है, याद है, हिचकी है, मां, मां बच्चों की चोट पर सिसकी है। मां, मां चुल्हा-धुंआ-रोटी और हाथों का छाला है, मां, मां जंदगी की कड़वाहट में अमृत का प्याला है। मां, मां पृथ्वी है, जगत है, धूरी है, मां बिना इस सृष्टि की कल्पना अधूरी है। तो मां की ये कथा अनादि है ये अध्याय नहीं है और मां का जीवन में कोई पर्याय नहीं है.... Happiest Bday Ever To You My Lifeline.. Love You Forever N Ever N Ever... Stay Safe & Healthy, May God Bless You Always..
This post was published on 31st May, 2019 by Rajat on his Instagram handle "@rajattt (RAJAT DUBEY)". Rajat has total 4.4K followers on Instagram and has a total of 15 post. Rajat receives an average engagement rate of % per post on Instagram. This post has received 6 comments which are greater than the average comments that Rajat gets. Overall the engagement rate for this post was than the average for the profile.