
घरेलू कमोडिटी बाजार आज सोना और चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार, 13 जनवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च की डिलीवरी वाली चांदी 0.10% या 270 रुपये की गिरावट के साथ 2,68,700 रुपये प्रति किलो पर खुली। लेकिन थोड़ी देर बाद बाजार ने पलटी मारी और यह 1.16% ऊपर चढ़कर 2,72,974 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। वहीं, फरवीर की डिलीवरी वाला सोना 0.12% कमजोर होकर 1,41,863 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कामकाज कर रहा था। अगर इंटरनेशनल मार्केट की बात करें, तो स्पॉट चांदी 1.6% टूटकर 83.62 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जबकि सोमवार को यह 86.22 डॉलर के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई थी। इस गिरावट की वजह अमेरिका में फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता पर सवाल उठना बताया जा रहा है। दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने फेड चेयरमैन पर आपराधिक जांच की धमकी दी है। मंगलवार, 13 जनवरी को चेन्नई में 24 कैरेट सोना 1,43,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,31,700 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,42,530 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 22 कैरेट सोना 1,30,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,42,680 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,30,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है। वहीं, अहमदाबाद और वडोदरा में 24 कैरेट सोने का भाव 1,42,580 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 1,30,700 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। #GoldPrice #SilverRate #GoldSilverPrices #ZeeNews @theanupamajha_
This post was published on 13th January, 2026 by Anupama on her Instagram handle "@theanupamajha_ (Anupama Jha)". Anupama has total 90.8K followers on Instagram and has a total of 2.3K post.This post has received 31.6K Likes which are greater than the average likes that Anupama gets. Anupama receives an average engagement rate of 2.31% per post on Instagram. This post has received 97 comments which are greater than the average comments that Anupama gets. Overall the engagement rate for this post was lower than the average for the profile. #GoldSilverPrices #SilverRate #GoldPrice #ZeeNews has been used frequently in this Post.