
: सजायाफ़्ता कुलदीप सेंगर आएगा जेल से बाहर ! आखिरी सांस तक जेल में रहना था, लेकिन अदालत ने ढूंढ़ लिया ज़मानत का नया रास्ता ? उन्नाव के बहुचर्चित रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट ने ज़मानत दे दी है। Note : जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद और हरीश वैद्यनाथन शंकर की बेंच ने सेंगर की सजा को अपील की सुनवाई पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया है! अदालत ने कुलदीप सेंगर को 15 लाख रुपए के निजी मुचलके पर सशर्त रिहा करने का आदेश दे दिया है। समूचे उत्तर प्रदेश या यूँ समझें पूरे देश को गौरतलब होगा ही ….इस ब्लात्कारी का राक्षसी कृत्य — 2017 में नाबालिग को अगवा कर रेप किया था। इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की गई थी। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को 20 दिसंबर, 2019 को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए उसे आजीवन जेल में रहने का आदेश दिया था । Flashback —- Note : 2017 का समय था , अखिलेश सरकार जा चुकी थी , योगी आदित्यनाथ सीएम की कुर्सी पर क़ाबिज़ हो चुके थे, उन्नाव में एक नाबालिग लड़की ने तत्कालीन सत्ताधीश भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले ने तब पूरे देश-प्रदेश में खूब तूल पकड़ा था जब पीड़िता ने न्याय न मिलने पर सीएम हाउस, (5 - कालीदास मार्ग, लखनऊ) के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी, इसके बाद हद तो तब हो गई जब पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी , पीड़िता के पिता की मौत कैसे और क्यों हुई थी पूरा उन्नाव और उत्तर प्रदेश बखूबी जानता है ! इतने अत्याचार के बाद भी नीचता और दुस्साहस की प्राकाष्ठा पार करते हुए पीड़िता की कार का संदिग्ध एक्सीडेंट भी करवाया गया था हालांकि पीड़िता बच गई थी और आज भी इस विपरीत परिस्थिति में चट्टान की तरह खड़ी है, न्याय और इंसाफ के लिए लड़ रही है, हालांकि न्याय बस चक्कर काट रहा है! #Shame #KuldeepSinghSengar #baile #Unnao #up
This post was published on 23rd December, 2025 by Ateeq on his Instagram handle "@ateeqahmadjmi (Ateek Ahmad)". Ateeq has total 27.5K followers on Instagram and has a total of 448 post.This post has received 488 Likes which are lower than the average likes that Ateeq gets. Ateeq receives an average engagement rate of 6.83% per post on Instagram. This post has received 12 comments which are lower than the average comments that Ateeq gets. Overall the engagement rate for this post was lower than the average for the profile. #up #Shame #KuldeepSinghSengar #baile #Unnao has been used frequently in this Post.