
जयपुर में 4 मंजिला जर्जर हवेली भरभराकर ढह गई। मलबे में 7 लोग दब गए थे, सभी को बाहर निकाल लिया गया है। हादसे में पिता-पुत्री की मौ#त हो गई, दो बच्चों समेत 5 घायलों को SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। हादसा शुक्रवार रात 12 बजे सुभाष चौक सर्किल स्थित बाल भारती स्कूल के पीछे हुआ। स्थानीय निवासियों ने बताया- शुक्रवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण हवेली ढह गई। यह जर्जर अवस्था में थी, हवेली पुराने चूने से बनी थी। बिल्डिंग में करीब 20 से ज्यादा लोग किराये पर रहते थे। सभी लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। स्थानीय प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षा कारणों से खाली करा लिया है। घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। सुभाष चौक में जहां यह हादसा हुआ, वहां करीब 5 से ज्यादा ऐसे मकान हैं जो जर्जर अवस्था में हैं। ऐसे में भविष्य में यदि तेज बारिश होती है तो किसी दूसरे मकान में भी हादसा हो सकता है। House collapse near Subhash Chowk Circle, Jaipur—rescue teams pulled 5 alive, 2 de@d reported. Operation completed.
This post was published on 06th September, 2025 by Jaipur on his Instagram handle "@jaipurdronie (Jaipur Dronie ~ Ram)". Jaipur has total 371.8K followers on Instagram and has a total of 2.7K post.This post has received 1.9K Likes which are lower than the average likes that Jaipur gets. Jaipur receives an average engagement rate of 4.78% per post on Instagram. This post has received 21 comments which are lower than the average comments that Jaipur gets. Overall the engagement rate for this post was lower than the average for the profile.