
आज हमारी प्यारी दादी मां हमें छोड़कर चली गईं। उनका जाना हमारे लिए एक गहरा आघात है। दादी जी केवल परिवार की बड़ी नहीं थीं, बल्कि हमारे जीवन की मार्गदर्शक थीं। उनके साथ बिताए बचपन के वे दिन, जब उनके पास बैठकर कहानियाँ सुनते थे, उनके हाथों का बना हुआ खाना, उनकी मीठी मुस्कान और हर छोटी-बड़ी बात पर दिया गया उनका आशीर्वाद – ये सब हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगे। दादी जी ने हमें धैर्य, सादगी और प्रेम का असली अर्थ सिखाया। वे हर परिस्थिति में परिवार को एकजुट रखने वाली ताकत थीं। उनकी गोद में मिली वह निश्चिंतता, उनके हाथों का सिर पर रखा आशीर्वाद और उनकी आवाज़ में छुपा वह अपनापन – इन यादों को हम कभी भूल नहीं पाएंगे। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति दे और हमें उनकी दी हुई सीखों पर चलने की शक्ति प्रदान करे। दादी जी, आपकी कमी हमेशा खलेगी। आप भले ही इस दुनिया से चली गईं, लेकिन हमारी हर साँस में आपकी याद रहेगी| 💐🙏🏻😭
This post was published on 07th September, 2025 by Ashwin on his Instagram handle "@theashwinyadav (अश्विन यादव | Ashwin Yadav)". Ashwin has total 549 followers on Instagram and has a total of 44 post. Ashwin receives an average engagement rate of 15.35% per post on Instagram. This post has received 5 comments which are than the average comments that Ashwin gets. Overall the engagement rate for this post was lower than the average for the profile.