
आज सूर्योदय के साथ आंखो मे नामी, ह्रदय में स्नेह और सामने में वो तीन वर्ष पहले का मंजर था। 28 फरबरी, २०२० वह दिन जब हमने अपने प्रतिष्ठान की स्थापना की थी। बड़ी दुविधाएं थी मगर हम अडिग थे। प्रतिस्पर्धा की भूख और सेवा भावना, दोनो की बराबर मात्रा ने हमे हर दिन कुछ नया और बेहतर करने का उत्साह भरा। और आप शहर वासियों का अटूट दुलार हमे गर्व से आगे बढ़ता रहा। आपने इन विगत तीन वर्षो में एक आम किराना स्टोर को MART और एक नए प्रतिष्ठान को LANDMARK का दर्जा दिया। हम इस अमूल्य विश्वाश की उलेखना शब्दो में नहीं कर सकते। हम जानकी से जुड़े हर ग्राहक, एजेंसी, व्होलसेलर, मालवाहक, स्टाफ, और सर्विस प्रोवाइडर का दिल से आभार व्यक्त करते है।
This post was published on 28th February, 2023 by Shubham on his Instagram handle "@_shubham_4_1 (Shubham Chaudhary)". Shubham has total 404 followers on Instagram and has a total of 291 post.This post has received 152 Likes which are greater than the average likes that Shubham gets. Shubham receives an average engagement rate of 1.29% per post on Instagram. This post has received 4 comments which are greater than the average comments that Shubham gets. Overall the engagement rate for this post was lower than the average for the profile.