
आज मुझे इंस्पायर अवॉर्ड में राज्य स्तरीय चयन होने पर, सोशल मीडिया पर 25 हज़ार फॉलोअर्स पूरे होने पर एवं स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर, आज शाजापुर में आयोजित श्री देवनारायण जन्म उत्सव विशाल शोभायात्रा के अवसर पर देव सेवा समिति गुर्जर समाज, शाजापुर द्वारा मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि एवं समाज के वरिष्ठ जनों के कर-कमलों से प्रतिभा सम्मान प्रशस्ति-पत्र, शील्ड एवं साफा बाँधकर सम्मानित किया गया। मैं देव सेवा समिति गुर्जर समाज का ह्रदय की गहराई से बहुत-बहुत आभारी हूँ और सभी अतिथियों को धन्यवाद अर्पित करता हूँ। 🙏 जय श्री देव 🙏
This post was published on 30th August, 2025 by Rohit on his Instagram handle "@rohit0badal (Rohit Badal | video creator 🎥)". Rohit has total 26.3K followers on Instagram and has a total of 430 post.This post has received 4.4K Likes which are greater than the average likes that Rohit gets. Rohit receives an average engagement rate of 10.73% per post on Instagram. This post has received 26 comments which are lower than the average comments that Rohit gets. Overall the engagement rate for this post was lower than the average for the profile.