
सोचता हूँ मैं हर एक दिन ये क्या बातें करूँ? क्या जानूँ मैं तुझसे? कहता हूँ मैं हर दिन खुद से सपना है तू पाऊँ तुझे कैसे? रोज यूँ खो रहा हूँ, रात-दिन तेरा नाम लूँ कभी-कभी लगता है कि तू एक अपना है तेरे बिन अब मैं क्या करूँ? क्या करूँ मैं? मेरी इस हालत पे मुझे यही लगता है तेरे बिन अब मैं क्या करूँ? क्या करूँ मैं? डरता था मैं, पर अब कब से हँसता ही हूँ जाना तुझे जब से रहता ही हूँ खोया-खोया सब से तू जो है मिला, मैं मिला हूँ खुद से !
This post was published on 26th March, 2023 by Ankur on his Instagram handle "@directorgrilllife (𝐀𝐧𝐤𝐮𝐫 Sharma | Filmmaker.)". Ankur has total 373 followers on Instagram and has a total of 55 post.This post has received 26 Likes which are lower than the average likes that Ankur gets. Ankur receives an average engagement rate of 11.33% per post on Instagram. This post has received 0 comments which are lower than the average comments that Ankur gets. Overall the engagement rate for this post was lower than the average for the profile.