
सोचिए, हिंदी फ़िल्म जगत का बादशाह शाहरुख़ ख़ान किसी निर्देशक से कहे - “मेरे बेटे को एक एक्टर के रूप में लॉन्च कर दीजिए।” तो कौन होगा जो ऐसा करने से इंकार कर देगा? शायद कोई नहीं। मगर असली कमाल यह है कि आर्यन ने उस आसान रास्ते का चुनाव करना सही नहीं समझा। उसने परदे के सामने खड़ा होने के बजाय परदे के पीछे की दुनिया को अपनाया है। सिनेमा की दुनिया में ज़्यादातर लोग कैमरे की चमक, पोस्टरों पर जगह और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच होना चाहते हैं, लेकिन आर्यन ने समझा कि असली ताक़त तो कहानी कहने वाले हाथों में है, न कि सिर्फ़ उसे निभाने किरदारों के। नेटफ्लिक्स पर आई उसकी पहली सीरीज़ यह साबित भी करती है। यकीनन, वह केवल “बादशाह का बेटा” नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के भविष्य पर अपनी पारखी नज़र रखने वाला एक नए जमाने का निर्देशक है। यह तो बस शुरुआत है। आने वाले समय में जब कभी निर्देशन की चर्चा होगी, तो वहाँ आर्यन का नाम भी ज़रूर होगा। और उनके साथ ऐसे तमाम युवाओं का भी जिक्र होगा, जो सिनेमा को नई दिशा देने का साहस रखते हैं। यह वाकया मुझे निजी तौर पर भी बहुत करीब से छूता है। पिछले साल मेरे बेटे अभिनव अरोड़ा को कई विवादों का सामना करना पड़ा। यहाँ तक कि यह आरोप भी लगा कि उसे मैं सिखाता हूँ, जबकि सच्चाई ये है कि वो हर किसी से सीखता है। कुछ लोगों ने कहा कि उसके पीछे मेरी सोच और मेरी दिशा है। मैं हमेशा चाहता हूँ कि वह वही करे जो उसके मन को सही लगे। मेरा काम केवल उसके निर्णय में साथ खड़े होने का है, उसे तो उसके हिस्से के आसमान में उड़ान भरने की पूरी आज़ादी देनी है। जिस तरह शाहरुख़ ने आर्यन पर कुछ नहीं थोपा, उसी तरह मैं भी अभिनव पर कोई बोझ नहीं डालना चाहता। हर पिता का सपना यही होना चाहिए कि बेटा अपनी मंज़िल खुद चुने, और पिता बस उसके साथ खड़ा रहे- एक मजबूत सहारा बनकर!
This post was published on 24th September, 2025 by Deepak on his Instagram handle "@abhinavaroraofficial (Abhinav Arora)". Deepak has total 901.7K followers on Instagram and has a total of 3.5K post.This post has received 3.2K Likes which are lower than the average likes that Deepak gets. Deepak receives an average engagement rate of 0.53% per post on Instagram. This post has received 65 comments which are lower than the average comments that Deepak gets. Overall the engagement rate for this post was lower than the average for the profile.