
बीते दो दिनों से जो चल रहा है वो बहुत ही खराब है। किसी भी सेलिब्रिटी की लाइफ में क्या चल रहा है, हम सब जानना चाहते हैं , लेकिन इन सब के बीच में यह भूल जाते हैं कि इन सेलिब्रिटीज की भी एक लाइफ होती है। उन्हें भी जीवन में शांति चाहिए । जीवन में कुछ बनने के लिए इतना स्ट्रगल करना पड़ता है और जब यह लोग मुंबई जाते हैं और वहां की भाग दौड़ भरी जिंदगी में कितना कुछ सहने के बाद एकदम जीरो से शुरुआत करते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि जब वह एक मुकाम पर पहुंच जाए। लोग उन्हें जाने, लोग उन्हें पहचाने। यह सभी को अच्छा लगता है। शेफाली जरीवाला की डेथ, हर किसी के लिए शॉकिंग थी। हर एक इंसान डर सा गया था कि इतनी कम उम्र में ऐसा कैसे हो सकता है। चलो ठीक है डेथ तो कभी ना कभी सभी को आनी है लेकिन मीडिया ने जो किया है वह बहुत ही शर्मनाक है। अगर कुछ हो जाता है किसी के भी घर में तो क्या आप उसको खाना नहीं पूछोगे। किसी की डेथ हो गई तो उसमें पालतू कुत्ते का क्या दोष है। अगर उसने हाथ में अपना डॉगी पकड़ लिया तो उसको दुख नहीं हो रहा है ? अगर किसी ने जरा सा इधर-उधर देख लिया तो उसको दुख नहीं हो रहा है ? लोग आखिर चाहते क्या हैं? मीडिया वाले जिस हिसाब से कवरेज करते हैं ना लोगों की प्राइवेसी की मां बहन कर देते है। अरे भैया कुछ तो शर्म करो कम से काम मरने के समय किसी की प्राइवेसी का ध्यान रखो। लोगों को नहीं चाहिए इतनी कवरेज लोगों को नहीं चाहिए इतना अपडेट होना। हम 90s के लोग ही सही थे, कम से कम हम लोग दूसरों की रिस्पेक्ट करते थे। हमें पता होता था कि हमें कब, किस जगह , कैसे रिएक्ट करना है। आपको यह नहीं पता कि एक्ट्रेस भी इंसान है उसकी उम्र भी बढ़ती है । उसका शरीर भी ढलता है। ठीक है अगर बिपाशा बसु या नेहा धूपिया मोटी हो गई तो आप उसको ट्रोल करते हैं । क्यों भाई इतना जजमेंटल क्यों होते हैं आप लोग। शेमफुल है बहुत ज्यादा शर्मनाक है । इसके लिए हर किसी को रिग्रेट है और मुझे लगता है ऐसी कवरेज हमें नहीं चाहिए। मतलब एक हस्बैंड जिसकी वाइफ की कल डेथ हुई है वह अस्थियां लेकर जा रहा है , रो रहा है और आप उसको कवरेज कर रहे हैं। फिर आप कहते इसको दुख नहीं हो रहा। उसको दुख हो रहा है । इसको बहुत ज्यादा दुख हो रहा है । इसको कम दुख हो रहा है। दुख की भी कोई सीमा है क्या ?? इंसान हैं हम और वो भी । सबको इंसान ही रहने दो । @viralbhayani @varindertchawla @pinkvilla @filmygyan @inextlive @dainikjagrannews @follwers
This post was published on 29th June, 2025 by Juhi on her Instagram handle "@thetraditionalmumma (Juhi Srivastava)". Juhi has total 31.7K followers on Instagram and has a total of 1.4K post.This post has received 50 Likes which are lower than the average likes that Juhi gets. Juhi receives an average engagement rate of 0.29% per post on Instagram. This post has received 32 comments which are lower than the average comments that Juhi gets. Overall the engagement rate for this post was lower than the average for the profile.