
पटना में पहली बार द टाइगर इवेंट्स और अपना संसार होम्स pvt ltd के द्वारा वायरल सेलिब्रिटी अवार्ड का आयोजन 30 जून को B.N Club रामनगरी आशियाना पटना मे सुबह 11 बजे से संध्या 6 बजे तक किया जा रहा है जिसमें विगत कई सालों से कुछ ऐसी प्रतिभाशाली ब्यक्ति है जो अपने प्रतिभा से वायरल होकर एक सेलिब्रिटी के रूप में उभरे हैं वैसे छोटे एवं बड़े सभी प्रतिभाशाली सेलिब्रिटी को सम्मानित किया जाएगा यह नॉमिनेशन निशुल्क है इसका कोई चार्ज नहीं है अगर इस सम्मान के लिए आपसे कोई एक रुपया भी मांगता हो तो आप निचे दिए हुए मोबाइल no पर जरूर बताये क्युकी सम्मान ना पैसे लेकर बेचा जाता और न ही पैसा देकर ख़रीदा जाता है . यह सम्मान आपके प्रतिभा का सम्मान है..आपका नॉमिनेशन हो गया तो आप नॉमिनेशन poster को अपने इंस्टाग्राम id और फेसबुक पर पोस्ट करे एवं 60 सेकंड का एक वीडियो बनाकर जरूर भेजे और अपने id पर लगाकर The Tiger Events id को collab और मेंशन जरूर करे और दिए हुए no पर रिस्पांस जरूर दे ताकि इस आयोजन का डिटेल्स आपको मिलता है.. रिस्पांस ना मिलने पर नॉमिनेशन रद्द भी हो सकता है..more details.. 9708174417.. Regards. The Tiger Events.🙏 #ritzcool123 #influencer #biharpatna #bihar
This post was published on 20th June, 2025 by Ritesh on his Instagram handle "@ritzcool123_official_ (Ritesh kumar influencer)". Ritesh has total 111.3K followers on Instagram and has a total of 1.5K post. Ritesh receives an average engagement rate of 1.59% per post on Instagram. This post has received 53 comments which are greater than the average comments that Ritesh gets. Overall the engagement rate for this post was lower than the average for the profile. #ritzcool123 #influencer #biharpatna #bihar has been used frequently in this Post.