
क्या आपने भी कलश जलाया है? अपने मन के अँधेरे को दूर भगाया है? नारी को पिछड़ा समझने की गलती को अपनाया है? क्या आपने भी कलश जलाया है? नारी ही है विश्व जननी, इस बात को ठीक से दिल में बैठाया है? नारी ही ह साक्षात् देवी, कभी उसके सम्मान में आवाज़ उठाया है? क्या आपने भी कलश जलाया है? जिसे सिर्फ चूल्हा चौका सँभालने वाली समझा है तुमने, क्या कभी उसे भी कलम पकड़ाया है? इस बात से तू अंजान भी नहीं, संसार ने इतिहास दोहराया है, लक्ष्मी बाई और मदर टेरेसा जैसी वीरांगनाओं को, पुनर्जन्म दिलाया है क्या आपने भी कलश जलाया है? मां दुर्गा की चाहे कितनी भी पूजा कर लो… चाहे 9 दिन अखंड उपवास कर लो लेकिन अगर औरत की इज्जत करना नहीं सीखी तो सब बेकार है!! तभी सफल होगी नवरात्रि जब लड़की सुरक्षित होगी हर रात्रि 🙏
This post was published on 24th October, 2020 by Mouni on her Instagram handle "@mouni_das143 (🌼शालिनी🌼)". Mouni has total 1.8K followers on Instagram and has a total of 29 post.This post has received 146 Likes which are greater than the average likes that Mouni gets. Mouni receives an average engagement rate of 5.28% per post on Instagram. This post has received 12 comments which are greater than the average comments that Mouni gets. Overall the engagement rate for this post was lower than the average for the profile.